यूपी में वाहनों के साथ ड्राइवरों का भी होगा फिटनेस टेस्ट, 15 से 31 दिसंबर तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान

यूपी में अब वाहनों के साथ ड्राइवरों का भी होगा फिटनेस टेस्ट, 15 से 31 दिसंबर तक चलेगा सड़क सुरक्षा अभियान

Regional

लखनऊ। यूपी में गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट के साथ ड्राइवर का भी फिटनेस टेस्ट किया जाएगा, ताकि सड़क पर होने वाले हादसों को रोका जा सके। ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग 15 से 31 दिसंबर तक सड़क दुर्घटना सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित करेगा। इस दौरान सड़क हादसों को कम करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

ड्राइवरों को दिया जाएगा फिटनेस कार्ड

उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गाड़ियों की फिटनेस की जांच भी की जाएगी। इसके साथ ही ड्राइवरों का भी फिटनेस टेस्ट होगा। जो ड्राइवर इस फिटनेस टेस्ट में पास होगा, उसे फिटनेस कार्ड भी दिया जाएगा।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक इसके लिए सभी को निर्देश दे दिया गए हैं कि इस बार चालक की फिटनेस के लिए कार्ड बनाए जाएं। उनका फिटनेस चेक किया जाए कि वह गाड़ी चलाने के लिए फिट है या नहीं। अगर किसी भी मायने में फिट नहीं पाया गया तो उसको हटा दिया जाएगा। उसका लाइसेंस भी कैंसिल किया जाएगा।

Compiled by up18 News