दिल्ली की शराब नीति पर अब अन्ना ने लिखा केजरीवाल को खत, याद दिलाई स्वराज किताब

Exclusive

अन्ना हजारे ने कहा कि दिल्ली में शराब नीति को देखकर ऐसा लगता है कि ऐतिहासिक आंदोलन का नुकसान कर जो पार्टी बनी, वह भी दूसरी पार्टियों के रास्तों पर ही चलने लगी है. ये बहुत ही दुख की बात है.

शराब के अलावा अन्ना हजारे ने लोकपाल और लोकायुक्त कानून को लेकर भी अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जब सरकार में नहीं थे तो बड़े बड़े मंचों से भाषणों में लोकपाल और लोकायुक्त कानून बनाने की बात करते थे, लेकिन सरकार में आते ही सब कुछ भूल गए हैं.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क है.

-एजेंसी