नोवाक जोकोविच ने जीता यूएस ओपन 2023 बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब

SPORTS

मुकाबले में जोकोविच ने पूरी से बढ़त बनाकर रखी. उन्होंने रूसी खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव एक बार भी आगे निकलने का मौका नहीं दिया. पहले सेट में जोकोविच ने 6-3 से जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरा सेट कुछ करीब गया, लेकिन इस बार भी सर्बियाई खिलाड़ी ने ही बाज़ी मारी. जोकोविच ने दूसरा सेट 7-6 से अपने नाम किया. फिर तीसरे और आखिरी सेट में एक बार फिर डेनिल मेदवेदेव को शिकस्त झेलनी पड़ी. इस बार रूसी खिलाड़ी को 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.

2021 में जोकोविच ने मेदवेदेव के खिलाफ झेली थी शिकस्त

दो साल पहले यूएस ओपन 2021 का फाइनल मुकाबला भी डेनिल मेदवेदेव और नोवाक जोकोविच के बीच खेला गया था, जिसमें जोकोविच को रूस से डेनिल मेदवेदेव ने हरा दिया था. लेकिन इस बार यूएस ओपन 2023 में, सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने डेनिल मेदवेदेव हराकर जीत अपने नाम की.

जोकोविच ने खेला 36वां ग्रैंड स्लैम फाइनल

बता दें कि यूएस ओपन 2023 के ज़रिए नोवाक जोकोविच ने 36वां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेला था. 36 में से 24 बार जोकोविच ने खिताब जीता है. वे 10 बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन, सात बार विबंलडन, 3 बार फ्रेंच ओपन और 4 बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. वहीं जोकोविच ने इस बार यूएस ओपन के चौथे खिताब को अपने नाम किया. इससे पहले सर्बियाई टेनिस स्टार 2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन का खिताब जीत चुके हैं.

Compiled: up18 News