एशियन गेम्स 2023 में भारतीय प्लेयर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज एशियन गेम्स के तीसरे दिन सेलिंग में भारत को नेहा ठाकुर ने सिल्वर मेडल दिलाया। गोल्ड मेडल थाईलैंड की नोपासोर्न खुनबूनजान ने जीता। सिंगापुर की कीरा मैरी कार्लाइल के नाम ब्रॉन्ज मेडल जीता। नेहा पांचवें रेस में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं वरना वह पहले नंबर पर भी पहुंच सकती थीं।
नेहा ने जीता सिल्वर मेडल
भारतीय सेलर नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों के तीसरे दिन लड़कियों की Dinghy-ILCA 4 स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत के पदक का खाता खोला। नेहा का अभियान कुल 32 अंक के साथ खत्म हुआ। उनका नेट स्कोर हालांकि 27 अंक रहा जिससे वह थाईलैंड की गोल्ड मेडल विजेता नोपासोर्न खुनबूनजान के बाद दूसरे स्थान पर रहीं।
– एजेंसी