IND vs AUS: पंजाब के मोहाली में पहला टी-20 मुकाबला आज

SPORTS

मैच कहां होगा?

मोहाली के पीसीए स्टेडियम में मैच होगा। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच अमूमन सपाट रही है। बल्लेबाज तेजी से बल्ले पर आती गेंदों पर रन बनाने का कोई मौका नहीं चूकते। यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू रहा है। जहां का पहली इनिंग्स में औसत स्कोर 150 रहा है। सुबह बारिश होने की आशंका है और शाम को भी आसमान में घने बादल होंगे। दूसरी पारी में ओस का असर दिख सकता है।

कितने बजे शुरू होगा?

भारतीय समयानुसार टॉस शाम 7 बजे होगा। पहली गेंद साढ़े 7 बजे फेंकी जाएगी। नंबर वन टी-20 रैंकिंग टीम भारत, दुनिया की छठी रैंकिग वाली टीम ऑस्ट्रेलिया पर शुरुआती लीड लेने के इरादे से उतरेगी। ओपनिंग, पंत-डीके और पेसर्स की वापसी, ऐसे कई सवाल अब भी बरकरार है, जिसका जवाब सिर्फ जीत से मिलेगा।

किस चैनल पर दिखेगा?

भारत में होने वाले मुकाबलों के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास है। लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप पर होगी। साथ ही साथ मैच की ग्रैंड कवरेज के लिए एनबीटी ऑनलाइन पर लॉगइन किया जा सकता है, जहां आपको लाइव कमेंट्री के साथ-साथ कई दिलचस्प कहानियां भी देखने और पढ़ने को मिलेगी।

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: आरोन फिंच (कप्तान), जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, डेनियल सैम्स, एडम जांपा

-एजेंसी