गुटखा कंपनियों का विज्ञापन करने पर अक्षय, शाहरुख़ और अजय देवगन को नोटिस

Entertainment

इस मामले में एक अवमानना याचिका का जवाब देते हुए केंद्र सरकार ने इलाहाबाद की लखनऊ बेंच को नोटिस भेजे जाने की जानकारी दी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ केंद्र सरकार ने शुक्रवार को हाई कोर्ट को बताया कि इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है इसलिए हाई कोर्ट में दाखिल में त्वरित याचिका खारिज कर देनी चाहिए. हाई कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई 9 मई 2024 को होगी.

इससे पहले जस्टिस राजेश सिंह चौहान की बेंच ने केंद्र सरकार को ये फैसला करने के लिए कहा था कि याचिका दायर करने वालों का प्रतिनिधित्व कौन करेगा.

याचिका दायर करने वालों का कहना है कि उन अभिनेताओं और सेलिब्रिटी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्हें हाई प्रोफाइल पुरस्कार किए जाते हैं लेकिन वो गुटखा कंपनियों का लिए विज्ञापन करते हैं.

Compiled: up18 News