अपनी IAS बीवी के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे नीतीश भारद्वाज

Entertainment

जानकारी के मुताबिक नीतीश भारद्वाज ने 14 फरवरी को भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से लिखित शिकायत की है। इस शिकायत में कहा है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद उनकी IAS वाइफ स्मिता घाटे दोनों बेटियों से मिलने नहीं देती हैं और ना ही बात करने देती हैं। उनका नंबर हर जगह से ब्लॉक कर दिया है और किसी भी मेल का जवाब नहीं दे रही हैं।

चार साल से बेटियों से नहीं की बात

60 साल के नीतीश भारद्वाज का कहना है कि पिछले 4 साल से वो अपनी बेटियों से बात नहीं कर पाए हैं। उनकी वाइफ ने बीते डेढ़ साल में बेटियों के कई जगह एडमिशन कराए हैं। पहले वो भोपाल में पढ़ती थीं, फिर ऊटी में उनका एडमिशन करा दिया।

पहले भी कर चुके हैं शिकायत

नीतीश पहले भी इस मामले में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ये भी आरोप लगाया कि स्मिता बेटियों को उनके खिलाफ भड़का रही हैं।

नीतीश की पहली शादी

मालूम हो कि नीतीश ने पहली साल 1991 में मोनिशा पाटिल से की थी। करीब 15 साल बाद इनके रिश्ते में खटास आ गई और दोनों अलग हो गए।

दूसरी शादी में भी आई दरार

इसके बाद साल 2009 में उन्होंने IAS ऑफिसर स्मिता घाटे से दूसरी शादी की लेकिन ये रिश्ता भी नहीं चल सका और साल 2019 में मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी। साल 2022 में दोनों अलग हो गए।

-एजेंसी