NIA की महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई शहरों में छापेमारी, 13 लोग गिरफ्तार

National

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एनआईए ने आईएसआईएस टेरर मॉड्यूल मामले में यह छापेमारी की है.

रिपोर्ट के अनुसार एनआईए ने महाराष्ट्र के पुणे, ठाणे शहर, ठाणे ग्रामीण और भायंदर में छापेमारी की. इसके अलावा, कर्नाटक में भी एक जगह पर छापेमारी की गई है.

क्या है पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल केस

गाड़ी चुराने के एक मामले में पुणे पुलिस ने 18 जुलाई, 2023 को मोहम्मद शहनवाज़ आलम, मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद साक़ी को गिरफ़्तार किया था.

पूछताछ के लिए पुलिस जब उन्हें उनके ठिकाने पर ले जा रही थी, तब शाहनवाज़ पुलिस की गाड़ी से कूदकर फरार हो गया था.

लेकिन बाक़ी दोनों संदिग्धों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों सुफा चरमपंथी गुट का हिस्सा हैं.

इस गुट ने अप्रैल 2022 में राजस्थान में एक कार में विस्फोटक रखा था. पुलिस के अनुसार, इनकी योजना देश के कई राज्यों में रेकी करके बम विस्फोट करने की थी. पुलिस ने इस मामले को पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल केस नाम दिया था.

Compiled: up18 News