गाजा में तत्काल युद्धविराम के प्रस्ताव पर अमेरिका ने UN में इस्‍तेमाल किया वीटो पावर

INTERNATIONAL

अमेरिका के वीटो लगाने के साथ ही यह प्रस्ताव विफल हो गया है.

अमेरिका ने इस प्रस्ताव के पीछे की प्रक्रिया को ‘जल्दबाज़ी’ बताते हुए कहा है कि इसके लिए ‘उचित सलाह’ नहीं ली गई. अमेरिका के अनुसार इसमें इसराइल पर हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए हमले की निंदा नहीं की गई.

उसके प्रतिनिधि ने सुरक्षा परिषद से कहा, “7 अक्टूबर को हमास ने जो किया, उसे कोई भी देश बर्दाश्त नहीं कर सकता या बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.”

अमेरिका ने यह भी कहा है कि प्रस्ताव का सबसे अवास्तविक हिस्सा ‘बिना शर्त युद्धविराम’ करने की अपील है. अमेरिका के अनुसार “ऐसा करने से ‘हमास फिर से अपनी जगह खड़ा हो जाएगा और फिर से वही दोहराने में सक्षम हो जाएगा जो उसने 7 अक्टूबर को किया था.”

अमेरिका के प्रतिनिधि ने कहा, “दुर्भाग्य से, हमारी लगभग सभी सिफ़ारिशें नजरअंदाज कर दी गई. इस जल्दबाज़ी का परिणाम एक असंतुलित समाधान रहा, जो वास्तविकता से अलग है.”

Compiled: up18 News