मोरक्को भूकंप: भारतीय दूतावास ने बताया, भारतीय समुदाय के सभी लोग सुरक्षित

INTERNATIONAL

मोरक्को के गृह मंत्रालय ने शनिवार देर रात बताया कि भूकंप में 2,012 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 2,059 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 1,404 की हालत गंभीर है। भूकंप के बाद रबात में भारतीय दूतावास ने शनिवार को एक परामर्श जारी किया और कहा कि वह भारतीय समुदाय के संपर्क में है।

दूतावास ने कहा, ‘भूकंप के कारण किसी भी भारतीय नागरिक के प्रभावित होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।’ उसने मोरक्को में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से धैर्य रखने और समय-समय पर स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा जारी परामर्श/दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

सहायता देने को तैयार भारत

परामर्श में कहा गया है कि भारतीय नागरिक किसी भी सहायता के लिए चौबीसों घंटे सेवा में उपलब्ध दूतावास के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं। इससे पहले, मोरक्को में भारतीय दूतावास ने भूकंप पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था, ‘भारत इस कठिन समय में मोरक्को को सहायता देने के लिए तैयार है।’

मोरक्को के साथ भारत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरक्को में भीषण भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन का आरंभ करते हुए शनिवार को अपने संबोधन की शुरुआत में कहा, ‘मुश्किल की इस घड़ी में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है और हम उन्हें हरसंभव सहायता देने के लिए तैयार हैं।’

Compiled: up18 News