यूक्रेन के शहर ख़ारकीएव पर हुए रूसी ड्रोन हमले में कम से कम 6 लोगों की मौत

INTERNATIONAL

ख़ारकीएव रूसी सीमा का सबसे क़रीबी यूक्रेनी शहर है. हाल के दिनों में रूस ने इस पर हमले तेज़ कर दिए हैं. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रूस इस शहर पर भविष्य में हमला कर सकता है.

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर मेयर टेरेखोव ने बताया कि इस हमले में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि कुछ अपार्टमेंट ब्लॉक, पेट्रोल स्टेशन और प्रशासनिक भवनों और कारों को नुकसान पहुंचा है.

शुक्रवार को यूक्रेन ने रूस के छह विमानों को नष्ट करने का दावा किया था. यूक्रेन के रक्षा सूत्रों ने बीबीसी यूक्रेनियन को बताया कि रोस्तोव क्षेत्र में हुए इस हमले में आठ अन्य विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं इस हमले में 20 सैनिकों के हताहत होने का अनुमान लगाया गया है.

रिपोर्टों के अनुसार मोरोज़ोव्स्क एयरबेस पर यूक्रेन की लड़ाई में इस्तेमाल होने वाले सुखोई-27 और सुखोई-34 विमानों को रखा जाता है.

-एजेंसी