जी-20 सम्मेलन: भारत ने समापन कार्यक्रम में ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता

INTERNATIONAL

पीएम मोदी ने कहा, ”भारत के पास नवंबर तक जी-20 की अध्यक्षता है. अभी हमारे पास ढाई महीने बाकी हैं. मेरा प्रस्ताव है कि एक वर्चुअल सेशन रखें ताकि जो हमने तय किया है कि उसकी समीक्षा की जाए. आप उससे जुड़ेंगे, ऐसी उम्मीद है. इसी के साथ जी-20 के समापन की घोषणा करता हूं. संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो. 140 करोड़ भारतीयों की इसी मंगलकामना के साथ आप सबका धन्यवाद.”

इस दौरान पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही.

उन्होंने कहा कि वक्त के साथ बदलाव ज़रूरी है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फिलहाल पांच सदस्य हैं. इनमें अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ़्रांस शामिल है. भारत इसके स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाने की मांग लंबे समय से करता आ रहा है.

Compiled: up18 News