सऊदी अरब ने खारिज की इथियोपियाई प्रवासियों की हत्या पर HRW की रिपोर्ट

INTERNATIONAL

ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि सऊदी अरब के गार्डों ने पिछले साल की शुरुआत में यमन से आने वाले 650 से ज्यादा लोगों को मारने के लिए बंदूकों और विस्फोटकों का इस्तेमाल किया था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये प्रवासी सऊदी अरब पहुंचने के लिए युद्धग्रस्त यमन को पार कर आए थे, जिनकी सामूहिक हत्या की गई.

संयुक्त राष्ट्र पहले भी इस तरह के आरोप लगा चुका है. सऊदी अरब के अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि रिपोर्ट विश्वसनीय सोर्स से नहीं आई है.

ह्यूमन राइट्स वॉच ने जो रिपोर्ट जारी की है उसका शीर्षक है, ‘उन्होंने हम पर बारिश की तरह गोलीबारी की’

इस रिपोर्ट में उन प्रवासियों की गवाही शामिल है जिन्होंने कहा कि सऊदी अरब के साथ यमन की ऊबड़-खाबड़ उत्तरी सीमा पर सऊदी पुलिस और सैनिकों ने गोलियां चलाई और बीच बीच में विस्फोटक हथियारों से निशाना बनाया.

Compiled: up18 News