इसराइली सेना हमास से युद्ध के लिए तैयार, अमेरिका का भी बयान आया

INTERNATIONAL

इसराइल के रक्षा मंत्री ने रिज़र्व सैनिकों को बुलाने की मांग को मंज़ूरी दे दी है. इसराइल की सेना अब अधिकारिक रूप से ‘युद्ध के लिए तैयार’ स्थिति में है.

इसी बीच इसराइल की सेना का कहना है कि उसने ग़ज़ा पर जवाबी हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. आईडीएफ़ ने चेतावनी दी है कि हमास को बहुत भारी क़ीमत चुकानी होगी.

वहीं इसराइल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि इसराइल के ख़िलाफ़ युद्ध कर हमास ने भारी ग़लती की है.

रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है, “हमास ने आज सुबह इसराइल के ख़िलाफ़ युद्ध शुरू करके भारी ग़लती है. इसराइल के सैनिक हर जगह हमलावरों से लड़ रहे हैं. इस युद्ध को इसराइल राष्ट्र ही जीतेगा.”

अमेरिका का बयान आया

इसराइल पर ग़ज़ा से हुए बड़े हमले के बाद अमेरिका ने कहा है कि वो हालात पर नज़र रखे हुए हैं.

अमेरिकी दूतावास की तरफ़ से कहा गया है, “हमें पता है कि इन घटनाओं की वजह से लोग हताहत हुए हैं.”
दूतावास की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है,

“अमेरिकी नागरिकों को अपनी सुरक्षा बढ़ाने और सुरक्षा के प्रति सचेत होने की सलाह दी जाती है. ऐसी सुरक्षा संबंधी घटनाएं, जिनमें मोर्टार और रॉकेट भी दागे जाते हैं, आमतौर पर बिना चेतावनी के होती हैं.”

इसराइल में अमेरिकी दूतावास की तरफ़ से कहा गया है कि उसके कर्मचारी फिलहाल दूतावास में ‘सुरक्षित’ हैं.

Compiled: up18 News