कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में प्‍लेन क्रैश, दो भारतीय ट्रेनी पायलटों की मौत

INTERNATIONAL

कहा जा रहा है कि ये दोनों ही मुंबई के रहने वाले थे। कनाडा के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि जो प्‍लेन क्रैश हुआ है, वह एक दो इंजन वाला हल्का विमान था। इसे पाइपर पीए-34 सेनेका के तौर पर जाना जाता है।

एक और पायलट की मौत

यह विमान चिलिवैक शहर में एक मोटल के पीछे पेड़ों और झाड़ियों से टकराकर क्रैश हुआ है। इस घटना में भारतीय नागरिकों के अलावा एक और पायलट की भी मौत हो गई।

कनाडा की पुलिस ने एक बयान में कहा है कि फिलहाल घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में है। क्षेत्र में किसी और के घायल होने की कोई सूचना या फिर किसी तरह के खतरे की बात नहीं है। विमान क्‍यों टकराया इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Compiled: up18 News