एक हजार से अधिक निरंकारी अनुयायियों ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर चलाया स्वच्छता अभियान

विविध

आगरा। कैंट स्टेशन पर आज रविवार की सुबह निरंकारी मिशन के एक हजार से अधिक अनुयायियों ने हाथों में झाडू, पोंछा आदि लेकर सभी छह प्लेटफार्म से लेकर, पार्सल, पार्किंग और उसके आसपास के सारे क्षेत्र पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया। सफाई करने वालों में कोई इंजीनियर था, तो कोई चिकित्सक और कोई सीए। सभी ने गांधी जयंती पर सामाजिक स्वच्छता का संदेश दिया।

इस स्वच्छता अभियान को निरंकारी मिशन की गुरुमाता सुदीक्षा जी के आह्वान पर देशभर में चलाया गया। उन्होंने अनुयायियों को संदेश दिया कि सत्संग से हम शरीद के अंदर के प्रदूषण को दूर कर सकते हैं, लेकिन इस देश का निवासी होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम समाज और अपने आसपास फैले प्रदूषण भी दूर करें।

स्वच्छता अभियान का नेतृत्व जोनल इंचार्ज कांता महेंद्रू ने किया। इस दौरान आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्रबंधक आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, अमन महेंद्रू और ईश्वरदास, स्वर्णलता ओबेराय, रंजना आनंद, राजेश यादव, जयश्री कर्मचंदानी, सचिव ओबेराय, राजेश कर्मचंदारनी, विवेक आहूजा, अंजू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

-up18news