ग्लोबल कोल्ड चेन अलायंस के पदाधिकारियों ने की आगरा में बैठक, भविष्य की सम्भावनाओं पर की चर्चा

Press Release

आगरा। होटल क्लार्क शिराज में ग्लोबल कोल्ड चेन अलायंस, अमेरिका के नवनिर्वाचित सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एडम थोकर और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रमुख मैडम मेडिसन जेको से फेडरेशन ऑफ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हुई।

भारत में ग्लोबल कोल्ड चैन अलायंस के प्रतिनिधि अतुल खन्ना ने इस बैठक का आयोजन कराया। फेडरेशन की ओर से अध्यक्ष राजेश गोयल, महासचिव मुकेश अग्रवाल और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद अग्रवाल शामिल हुए।

सभी ने मिलकर आपस में भारत और अमेरिका में किस तरह से कोल्ड चेन को बढ़ावा मिले, इन सम्भावनाओं पर चर्चा की। फेडरेशन के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि विकसित देशों की जो भी नयी वैश्विक तकनीक हैं, वे भारत में जल्द से जल्द लागू कराई जाएं, जिससे हम अत्याधुनिक उपक्रम लगा सकें और सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना को सफल बना सकें।