मेरठ: शादी के झांसे में फंसाकर ठगी, पुलिस ने फर्जी मैरिज ब्यूरो का किया फंडाफोड़, तीन लड़कियां हिरासत में, सरगना फरार

Crime

गाजियाबाद के युवक को शादी के नाम पर मेरठ बुलाकर ठगी की गई। युवक से 12500 रुपए और चांदी की पायल एडवांस में ली गई। जब युवक शादी करने पहुंचा तो उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। मेरठ पुलिस ने एक फर्जी मैरिज ब्यूरो पकड़ा है। जहां बाहरी शहरों के युवाओं को शादी के झांसे में फंसाकर ठगी की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 3 युवतियों को अरेस्ट किया है। हर ग्राहक को यही लड़किया दिखाकर पसंद कराई जाती, इन्ही से रिश्ता तय होता। वहीं गिरोह का सरगना और उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर मंगाया प्रोफाइल..

गाजियाबाद प्रताप विहार का रहने वाले रामानंद पाठक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही थी। इंटरनेट और दोस्तों की मदद से उसे मेरठ के इस शादी संगीत मैरिज ब्यूरो की जानकारी मिली। उसने इस मैरिज ब्यूरो की बेवसाइट पर जाकर अपना प्रोफाइल डाल दी। इसके बाद उसके पास आशु नाम के युवक का फोन आया। उसने कहा कि मेरठ शास्त्रीनगर, पीवीएस मॉल के पीछे हमारा ऑफिस है। वहां आ जाओ। यहीं हम शादियां कराते हैं, आपकी भी करा देंगे।

आशु की बातों को सही मानकर रामानंद गाजियाबाद से अपने परिजनों के साथ 2 मई को मेरठ मैरिज ब्यूरो के दफ्तर पहुंचा। जहां उसे 3 लड़कियां दिखाई गईं। 12500 रुपए भी एडवांस लिए गए। रामानंद ने बताया उससे कहा गया कि जो लड़की पसंद आएगी बता देना। रामानंद ने एक लड़की को पसंद कर फाइनल कर दया। मैरिज ब्यूरो के स्टाफ ने कहा कि जो लड़की पसंद आई है उससे रोका करने के लिए इसे चांदी की पायल दिला दो। 5 दिन बाद आना आपकी कोर्ट मैरिज करा देंगे। रामानंद के परिवार ने लड़की को चांदी की पायल देकर रोका कर दिया।

कांस्टेबल को कस्टमर बनाकर भेजा..

पुलिस ने छापेमारी के लिए पूरा प्लान बनाया। पुलिस ने एक कांस्टेबल को कस्टमर बनाकर मैरिज ब्यूरो में कॉल कराया। मैरिज ब्यूरो स्टाफ ने कांस्टेबल को लवबाइट में बुलाकर लड़की पसंद करने को कहा। प्लान के अनुसार कांस्टेबल वहां गया। उसे भी वही युवतियां दिखाई गई जो रामानंद को दिखाई थी। उसने एक युवती को पसंद कर फाइनल कर दिया। मैरिज ब्यूरो वालों ने रामानंद की तरह उससे भी पायल और पैसे मांगे। कहा पांच दिन बाद आना शादी करा देंगे। तभी पुलिस ने छापा मार दिया।

पूछताछ कर जांच में जुटी पुलिस..

पुलिस की छापेमारी में 3 युवतियां पकड़ी गई 2 युवक मौके से भाग गए। जिनकी तलाश चल रही है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेडिकल थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ कर जांच में जुटी है। आखिर इन लोगों ने अब तक कितनों को ठगा है। कहां से लोग इनके पास आते थे।

-एजेंसी