मणिपुर के सिंगर और गीतकार अखु चिंगंगबम का बदमाशों ने किया अपहरण

Entertainment

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने 29 दिसंबर को (आज) Akhu Chingangbam को किडनैप किया। अखु चिंगंगबम पूर्वी इंफाल के खुरई के रहने वाले हैं। वह वहां इंफाल टॉकीज नाम के लोकल बैंड के फाउंडर हैं। अखु चिंगंगबम एक सिंगर और गीतकार ही नहीं बल्कि सोशल वर्कर भी हैं। वह इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं।

इस रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं अखु चिंगंगबम

अखु चिंगंगबम का असली नाम रोनिद चिंगंगबम है। साल 2016 में वर्ल्ड म्यूजिक डे पर एक एक्सीडेंट में उनके एक कान में गहरी चोट लगी, जिसके कारण उन्हें सुनाई देना बंद हो गया। वह MTV इंडिया के म्यूजिकल टीवी शो The Dewarists का भी हिस्सा रह चुके हैं।

मणिपुर में क्यों हो रही हिंसा?

मालूम हो कि मणिपुर में 3 मई 2023 से हिंसा चल रही है। वहां मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो रही है। मैतेई समुदाय चाहता है कि उसे भी कुकी समाज की तरह मणिपुर राज्य में ST का दर्जा दिया जाए। इसी बात पर और विवाद बढ़ गया क्योंकि मैतेई समुदाय की इस मांग का कुकी समाज ने विरोध करना शुरू कर दिया।

-एजेंसी