मंगलौर ऑटो ब्लास्ट मामला: ISIS के संपर्क में था मुख्य आरोपी शारिक

Regional

वहीं, ब्लास्ट मामले को लेकर एडीजीपी (ADGP) आलोक कुमार ने बताया कि 19 नवंबर की रात करीब 7:40 बजे मेंगलुरु शहर के बाहर एक कम तीव्रता वाला विस्फोट एक ऑटो में हुआ था. घटना में यात्री और चालकों झुलस गए. ऑटो चालक की पहचान पुरुषोत्तम पुजारी और यात्री की पहचान शारिक के रूप में हुई है.

मोहम्मद शरीक के खिलाफ तीन मामले दर्ज 

आलोक कुमार ने बताया कि आरोपी के ख़िलाफ़ तीन मामले दर्ज़ हैं, दो मेंगलुरु शहर में और एक शिवमोग्गा में. आरोपी के ख़िलाफ़ दो मामलों में UAPA के तहत मामला दर्ज़ किया गया है और तीसरे मामले में वह वांछित था. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था.

-एजेंसी