राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी ली कियांग बनाए गए चीन के नए प्रधानमंत्री

INTERNATIONAL

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने खुद ली कियांग के नाम का प्रस्ताव दिया था, जिसे नेशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) ने मंज़ूर कर लिया है.

ली कियांग 63 साल के हैं, जिन्हें व्यवसायियों के हित में काम करने वाला राजनेता माना जाता है और जो शी जिनपिंग के करीबियों में शामिल हैं.

इससे पहले शुक्रवार शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने हैं.

ली कियांग शुरुआती दिनों में चीन की क्षेत्रीय राजनीति में जिनपिंग के साथ थे. इसके बाद वो उप राष्ट्रपति के तौर पर केंद्र की सत्ता में आए. कियांग शंघाई में पार्टी के प्रमुख भी रह चुके हैं.

कोरोना से निपटने के लिए उन्होंने करीब 2.6 करोड़ लोगों को एक महीने से अधिक समय के लिए लॉकडाउन लगाकर घरों में बंद कर दिया था. इस नीति की देश और विदेश हर जगह आलोचना हुई. ली कियांग को प्रधानमंत्री बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह ये मानी जा रही है कि वो निजी सेक्टर में विदेशी निवेश बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

Compiled: up18 News