ब्राज़ील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी मारियो ज़गालो का निधन

SPORTS

एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने पहली बार (1958 में) अपनी टीम को विश्व चैंपियन बनवाने में योगदान दिया. उसके अगले विश्व कप (1962) में भी वे अपनी टीम को विश्व चैंपियन बनवाने में सफल रहे.

हालांकि एक खिलाड़ी से अधिक पहचान उन्हें तब मिली जब अपनी कोचिंग में उन्होंने 1970 में ब्राज़ील को विश्व विजेता बनवाया.

यह तीसरी बार था जब फुटबॉल में ब्राज़ील विश्व चैंपियन बना और तीनों ही बार मारियो ज़गालो टीम के साथ थे. पहले दो बार खिलाड़ी के तौर पर और तीसरी बार कोच के तौर पर. संयोग से महान फुटबॉलर पेले तीनों बार ब्राज़ील के लिए खेले थे.

इतना ही नहीं, उन्होंने 1994 में ब्राज़ील फुटबॉल टीम के टेक्निकल डायरेक्टर की भूमिका निभाई और उस बार भी ब्राज़ील विश्व विजेता बनने में सफल रहा. कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के कारण उन्होंने 2006 में इस खेल से अपने आप को अलग कर लिया.

-एजेंसी