प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, उनकी एक अन्य बेटी हेमा यादव, रेलवे कर्मचारी हृदयानंद चौधरी और कारोबारी अमित कत्याल के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दाख़िल किया है.
ईडी ने मंगलवार को दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में दाख़िल इस आरोप पत्र में दो कंपनियों पर भी आरोप लगाए हैं.
अदालत ने ईडी को आरोप पत्र की ई कॉपी और अन्य दस्तावेज़ भी ज़मा करने के आदेश दिए हैं. अदालत ने इस मामले में संज्ञान लेने के लिए 16 जनवरी की तारीख़ रखी है.
आरोप है कि 2004 से 2009 के बीच जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे, तब लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे उनकी ज़मीन लिखवाई गई थी.
शुरू में सीबीआई ने एक केस दर्ज करके जांच शुरू की लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए ईडी भी इस मामले में शामिल हो गई.
इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से ईडी और सीबीआई पूछताछ कर चुकी है.
-agency