लालू यादव से CBI की पूछताछ पर भड़की उनकी बेटी रोहिणी आचार्य

Politics

लालू प्रसाद यादव हाल ही में सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट करवा कर भारत लौटे हैं. उन्हें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही किडनी डोनेट की है.

सोमवार को सीबीआई ने पटना में राबड़ी देवी से नौकरी के बदले ज़मीन से जुड़े कथित घोटाले में पूछताछ की थी. इसी मामले में मंगलवार को लालू प्रसाद यादव से भी सीबीआई पूछताछ करने पहुंची.

लालू यादव फिलहाल अपनी बेटी और आरजेडी सांसद मीसा भारती के घर पर हैं.

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया, “पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं. अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे. अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है.”

लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान रेल मंत्रालय में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे ज़मीन ली गई थी.
आरोप है कि 2008-09 में मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर रेलवे जोन में लोगों को ज़मीन के बदले नौकरियां दी गईं.

सीबीआई ने इस नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरजेडी नेताओं के घर पर छापेमारी भी की थी.

Compiled: up18 News