शराब घोटाला: के कविता को और तीन दिन के लिए ईडी हिरासत में भेजा

Politics

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कविता की पांच दिनों की रिमांड अदालत से मांगी थी.

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पांच दिनों की ईडी रिमांड पर भेजा गया था. के कविता अब 26 मार्च तक ईडी की हिरासत में रहेंगी.

के कविता को अब मंगलवार को सुबह 11 बजे अदालत में पेश किया जाएगा. के कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं.

उन्होंने अदालत के समक्ष ज़मानत याचिका भी दायर की है. इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने के कविता से कहा था कि वो ट्रायल कोर्ट में ज़मानत याचिका दायर करें.

इसी बीच जांच एजेंसी ईडी ने अदालत को बताया है कि के कविता के रिश्तेदार के ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है.
ई़डी की तरफ़ से आरोप लगाया गया है कि के कविता ने ‘सौ करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत देने का षडयंत्र रचा.’

-एजेंसी