पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं इसराइल के प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट

National

इसराइल के प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट 2 अप्रैल 2022 को पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं. इसराइल सरकार की ओर से बयान जारी कर इसकी पुष्टि की गई है कि बेनेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते पर भारत आ रहे हैं.

बेनेट बीते साल अक्टूबर में ग्लासगो में पर्यावरण बदलावों को लेकर हुए सम्मेलन कॉप26 से इतर पीएम मोदी से मिले थे. इसी दौरान मोदी ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया था.
बेनेट का ये दौरान भारत और इसराइल के बीच संबंधों की तीसवीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है.

इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक गठबंधन को आगे बढ़ाना और मज़बूत करने के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करना है.

इस दौरे पर इसराइली पीएम बेनेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मिलेंगे. बेनेट भारत में रहने वाले यहूदी समुदाय से भी मुलाकात करेंगे.

पीएम बेनेट ने इस यात्रा को लेकर जारी बयान में कहा, “मुझे अपने दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी के न्योते पर भारत की पहली आधिकारिक यात्रा करने में बहुत खुशी हो रही है. मोदी ने भारत और इसराइल के बीच संबंधों को फिर से शुरू किया है और इसका ऐतिहासिक महत्व है.”

-एजेंसियां