UN में इजराइल के राजदूत ने कहा, हमास को पूरी तरह खत्म करना ही हमारा मकसद

INTERNATIONAL

जब उनसे पूछा गया कि अगर हमास खत्म हुआ तो गाजा पर किसका राज होगा?.इसके जवाब में उन्होंने कहा कि “युद्ध के बाद क्या होगा, इस बारे में हम अभी नहीं सोच रहे हैं.” अर्डन का ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान के बाद आया है.

सीबीएस को दिए 60 मिनट्स के इंटरव्यू में बाइडन से पूछा गया था कि क्या वह “इस समय गाजा पर इसराइल के कब्ज़े का समर्थन करेंगे?” इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह एक “बड़ी गलती” होगी.

बाइडन ने कहा- “हमास, और हमास के चरमपंथी सभी फ़लस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते और मुझे लगता है कि इजराइल के लिए गाजा पर फिर कब्जा करना एक गलती होगी. ”

रविवार रात प्रसारित इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हालांकि गाजा के अंदर जाकर आतंकियों को बाहर निकालना एक ज़रूरी काम है.”

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें “विश्वास है कि इजराइल युद्ध के नियमों के तहत यह कार्रवाई करेगा.” बाइडन ने बार-बार कहा है कि हमास से अपनी रक्षा करना इजराइल का अधिकार और कर्तव्य है. एक हफ़्ते पहले हमास के हमले को उन्होंने “सरासर दुष्ट कृत्य” बताया था.

Compiled: up18 News