इजराइली सेना ने कहा: गज़ा पट्टी के पास हमास के 1500 आतंकवादी मारे गए, सभी के शव बरामद

Exclusive

सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेट ने कहा है कि गज़ा के आसपास के इलाकों में रह रहे सभी इसराइली लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

गज़ा के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक शनिवार से अब तक गज़ा में करीब 700 लोगों की मौत हो चुकी है.
इजराइल ने गज़ा में ‘पूरी घेराबंदी’ करते हुए बिजली, पानी, खाने और ईंधन की आपूर्ति रोक दी है.

शनिवार सुबह हमास के हमले शुरू होने के बाद से इजराइल ने गज़ा में खाने और दवा सहित सभी इमरजेंसी चीज़ों की सप्लाई रोकने का फैसला लिया.

अधिकारियों का कहना है कि अगर आपूर्ति की अनुमति नहीं दी गई तो गज़ा पट्टी नए मानवीय संकट के कगार पर पहुंच जाएगी.

गज़ा में रह रहे लोगों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर हिंसा पहले कभी नहीं देखी गई.

बंद है मिस्र क्रॉसिंग, पहले दी थी इसके रास्ते बाहर निकलने की सलाह

इसराइल डिफेंस फ़ोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने कहा है कि मिस्र क्रॉसिंग अब बंद हो चुकी है. गज़ा से बाहर जाने की कोशिश में लगे फ़लस्तीनियों को आईडीएफ़ ने पहले इसी रास्ते बाहर निकलने की सलाह दी थी. अब ये सलाह बदल दी गई है.

आईडीएफ़ ने पहले कहा था कि जो लोग गज़ा से बाहर जाना चाहते हैं, वो मिस्र के नियंत्रण वाली क्रॉसिंग के जरिए निकल सकते हैं.

आईडीएफ़ ने अब अपनी इस सलाह को बदल दिया है. उन्होंने कहा है कि ये क्रॉसिंग बंद हो चुकी है.

18 थाई नागरिकों की मौत

इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में अब तक 18 थाई नागरिकों की मौत हो गयी है. थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

सोमवार को ख़बर आई थी कि 12 थाई नागरिकों की मौत हुई है और 11 को किडनैप किया गया है. इजराइल में रहने वाले नेपाल के 10 छात्रों की भी इस संघर्ष में मौत हो गई है.

इस संघर्ष में भारत के साथ-साथ अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और कनाडा सहित पश्चिमी देशों ने इजराइल को समर्थन किया है. अमेरिका ने मध्य-पूर्व सागर में वॉरशिप भेजी है. वहीं रूस और चीन ने हिंसा की निंदा की है लेकिन फ़लस्तीन की आज़ादी की भी वकालत की है.

Compiled: up18 News