IPL 2024 ऑक्शन: टीमों की ट्रेडिंग जारी, 26 नवंबर तक ही होगा टीम प्लेयर्स में बदलाव

SPORTS

 आईपीएल ट्रेड (IPL Trade) का मतबल जब आईपीएल की फ्रेंचाइजी आपस में किसी खिलाड़ियों को एक्सचेंज करती है। ट्रेड या स्वैप के जरिए दोनों टीमों के प्लेयर्स को आपस में बदला जा सकता है। हाल ही में आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले टीमों के बीच ये ट्रेडिंग जारी है।

अभी तक रोमारियो शेफर्ड (50 लाख)- लखनऊ सुपर जायंट्स से मुंबई इंडियंस में, देवदत्त पडिक्कल- (7.5 करोड़)- राजस्थान रॉयल्स से लखनऊ सुपर जायंट्स में तथा आवेश खान (10 करोड़)- लखनऊ सुपर जायंट्स से राजस्थान रॉयल्स में गए हैं।

ये हैं न‍ियम-

किसी एक प्लेयर को दो तरह से ट्रेड किया जा सकता है। पहला उस प्लेयर की फ्रेंचाइजी खुद बेचने के लिए तैयार हो या फिर दूसरा ये कि कोई फ्रेंचाइजी किसी प्लेयर को खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई।

किसी प्लेयर को ट्रेड करने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच सिर्फ पैसों को लेकर ही बात होनी चाहिए।

अगर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की अनुमति नहीं है, तो ट्रेड नहीं हो सकता।

अगर किसी एक प्लेयर को खरीदने के लिए किसी एक से ज्यागा फ्रेंचाइजी अपनी दिलचस्पी दिखाती हैं, तो फिर पूरा मामला बेचने वाली फ्रेंचाइजी पर आता है। किसी प्लेयर को ट्रेड करने या दूसरी टीम में भेजने से पहले उसकी सहमति लेनी होगी।

-एजेंसी