आगरा कॉलेज में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी

Press Release

आगरा। आगरा कॉलेज में कॉउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से सेन्टर फॉर हैप्पीनेस ने सड़क सुरक्षा कैम्प का आयोजन किया। इसमें मुख्य प्रशिक्षक प्रवीण कुमार शर्मा ने सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने विद्यार्थियों को ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में मिलने वाले रोज़गार की भी जानकारी दी। जिन विद्यार्थियों ने रोज़गार के सम्बंध में अपना रुझान दिखाया। उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए संस्था ने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

इस अवसर पर आगरा कॉलेज के कॉउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की संयोजक डॉ सुनीता गुप्ता के अतिरिक्त डॉ गौरांग मिश्रा, डॉ स्मिता चतुर्वेदी, डॉ अनुराधा नेगी, डॉ दीपाली, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ बी. के. अग्रवाल, डॉ यशीस्विता, डॉ एस. पी. सिंह, डॉ नितेश शर्मा, डॉ अरविंद गुप्ता, डॉ आर. पी. पाल, डॉ निखिलेश तिवारी, डॉ ललित भी उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त डॉ रचना सिंह, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ दीप्ती एवं डॉ अनूप सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।