आने वाले समय में इंटरनेट का बादशाह बनने जा रहा है भारत, तेजी से 5जी का विस्तार

Business

चीन और अमेरिका जैसे देश छूटेंगे पीछे

भारत इंटरनेट की डेटा खपत के मामले में चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, पश्चिमी यूरोप जैसे देशों को पीछे छोड़ देगा। एरिक्सन मोबिलिटी की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे सस्ती डेटा दरें, 5जी नेटवर्क की वृद्धि और किफायती स्मार्टफोन की तेज पहुंच देश में लोगों को ऑनलाइन बनाए रखेगी। भारत दुनिया भर में 5जी ग्राहकों के लिए दूसरा सबसे बड़ा एकल बाजार बन जाएगा जबकि चीन 1,310 मिलियन यूजर्स के साथ सबसे बड़ा बाजार होगा।

तेजी से बढ़ेगे 5जी के कस्टमर

देश में आने वाले समय में 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में इजाफा होगा। इससे 4जी यूजर्स में कमी आ सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में तेजी से 5जी का विस्तार हो रहा है। एक अनुमान के मुताबिक 4जी सब्सक्रिप्शन 2023 में 820 मिलियन से घटकर 2028 तक 500 मिलियन हो जाएगा। भारत में उपभोक्ता डेटा खपत 2022 और 2028 के बीच 16% की सीएजीआर से बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है।

Compiled: up18 News