23 नवं. से अकासा एयर शुरू करेगी बेंगलुरू-पुणे मार्ग पर उड़ानें

Business

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अकासा अब बेंगलुरु से सात शहरों मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, कोच्चि, गुवाहाटी और पुणे को जोड़ने वाली 20 दैनिक उड़ानों की पेशकश करेगी। साथ ही अकासा एयर बेंगलुरु-मुंबई रूट पर अपनी छठी और सातवीं फ्रीक्वेंसी उड़ान भी शुरू करेगी।

अकासा एयर के सह-संस्थापक और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी प्रवीण अय्यर ने कहा कि दो सबसे महत्वपूर्ण आईटी हब पुणे और बेंगलुरु को जोड़ने से किफायती किराए के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और विकल्प मिलेंगे। यात्रियों को इससे काफी फायदा होगा।

अकासा एयर नौ शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, अगरतला और पुणे में कुल 13 मार्गों के साथ अपने परिचालन को लगातार बढ़ा रही है। अकासा एयर ने 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोचि, 19 अगस्त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई के लिए सेवाएं शुरू की थीं।

Compiled: up18 News