ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा, भारत का UNSC में स्थायी सदस्य न होना है बेतुका

Business

भारत का यूएनएससी में स्थायी सदस्य न होना है बेतुका

सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने एलन से भारत के यूएनएससी का स्थायी सदस्य न होने पर सवाल पूछा। इस सवाल का जवाब देते हुए एलन ने कहा, “भारत के धरती पर सबसे लोकप्रिय देश होने के बावजूद यूएनएससी में स्थायी सदस्यता/सीट न होना बेतुका है।”

जिनके पास पावर है वो उसे नहीं छोड़ना चाहते

एलन ने यूएन के सदस्य देशों में संशोधन की भी ज़रूरत बताई। साथ ही एलन ने कहा कि जिन देशों के पास पावर है वो उसे छोड़ना नहीं चाहते और यही परेशानी की बात है।

अफ्रीका भी होना चाहिए स्थायी सदस्य

एलन ने कहा कि अफ्रीका भी संयुक्त रूप से यूएनएससी का स्थायी सदस्य होना चाहिए।

लंबे समय से जारी हैं प्रयास

यूएनएससी का स्थायी सदस्य बनने के लिए भारत लंबे समय से प्रयास कर रहा है। रूस (Russia) समेत यूएनएससी के कुछ अन्य स्थायी सदस्यों ने भी भारत को स्थायी सदस्यता देने की मांग समय-समय पर उठाई है। दुनियाभर के एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत का यूएनएससी का स्थायी सदस्य बनने से विश्व शांति को मज़बूती मिलेगी।

-एजेंसी