उभरती हुई शक्ति है भारत, इजरायल-हमास मामले में निभा सकता है भूमिका: जॉर्डन

National

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होने कहा, “हां… प्रधानमंत्री ने महामहिम से कई मुद्दों पर बात की है, निश्चित रूप से सुरक्षा व्यवस्था और मानवीय सहायता के बारे में बात हुई.”

“भारत दुनिया में एक उभरती हुई शक्ति है और कई अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों में शामिल हो रहा है और वह पहले ही ग़ज़ा में सहायता भेज चुका है. मुझे लगता है कि भारत इस स्थिति में समस्या को हल करने और वहां लोगों की जान बचाने में एक भूमिका निभा सकता है.”

संयुक्त राष्ट्र में बीते दिनों संघर्ष विराम को लेकर लाए गए प्रस्ताव से भारत अनुपस्थित रहा था.

इस पर जॉर्डन के राजदूत ने कहा कि भारत का ‘अपना स्टैंड है’ जैसा हर देश का होता है. सभी देश ‘अपने हित देखते हुए अपना स्टैंड तय करते हैं तो भारत ने भी यही किया.’

भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने करीब दो सप्ताह पहले जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से हमास-इसराइल युद्ध को लेकर बात की थी. पीएम मोदी ने सोमवार ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से भी बात की थी.

Compiled: up18 News