नए संसद भवन का उद्घाटन: PM मोदी ने कहा, आज का दिन सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय

Exclusive

नए संसद भवन के उद्घाटन पर राष्‍ट्रपति ने क्‍या कहा

नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदेश को पढ़ते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, ‘संसद के नए भवन के उद्घाटन का ये अवसर भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज़ रहेगा। नए संसद भवन का उद्घाटन हमारी विविधता को भारत भूमि के सबसे उत्तरी छोर से दक्षिणी बिन्दु तक, पूर्वी सीमा से पश्चिमी तटरेखा तक रहने वाले सभी देशवासियों के लिए गौरव और अतुलनीय आनंद का अवसर है।’

नए संसद भवन पर उपराष्‍ट्रपति ने क्‍या कहा

नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के संदेश को पढ़ते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, ‘भारतीय लोकतंत्र की अभूतपूर्व विकास यात्रा की इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घड़ी और गौरव क्षण में मुझे पूरे देश को बधाई देते हुए बहुत खुशी है… मुझे यकीन है कि इस अमृत काल में बना नया संसद भवन आगे भी हमारे विकास का साक्षी रहेगा।’

ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा संसद भवन

नई संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, ‘हमारा वर्तमान संसद भवन देश की लोकतांत्रिक गतिविधियों का जीवंत केंद्र रहा है। हमारी प्रगति का मार्गदर्शक रहा है। यह भवन भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति तथा संविधान निर्माण से लेकर हमारी गौरवशाली लोकतांत्रिक यात्रा के दौरान अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है।’

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, ”नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा. ये वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की एक झलक पेश करता है. मेरा एक विशेष अनुरोध है कि इस वीडियो को अपने स्वयं से वॉयस-ओवर के साथ साझा करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है. मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा.”

नए संसद भवन के उद्घाटन के कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सवा सात बजे से हुई.

प्रधानमंत्री मोदी संसद भवन परिसर में पहुंचे, हवन में हिस्सा लिया.

हवन के लिए होने वाली मुख्य पूजा में पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के साथ बैठे.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ को दंडवत प्रणाम किया. पीएम मोदी ‘सेंगोल’ को नए संसद भवन लेकर गए और इसे लोकसभा अध्यक्ष के आसन के दाईं और स्थापित किया.
पीएम मोदी ने नए संसद को बनाने में योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया.

Compiled: up18 News