अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान में भूकंप का तेज झटका, जम्‍मू-कश्‍मीर में भी दिखा असर

INTERNATIONAL

इस जोरदार भूकंप में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। भूकंप के बाद लोग अपने घरों के बाहर आ गए और सुरक्षित स्‍थानों चले गए हैं। भारत में कश्‍मीर के अलावा पंजाब और हरियाणा में भी इसका असर महसूस किया गया है। यूरोपीय भूकंप केंद्र के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 5.9 थी और इसका केंद्र अफगानिस्‍तान के दक्षिण पूर्व में स्थित फैजाबाद में था। यह भूकंप स्‍थानीय समयानुसार सुबह करीब 10.19 पर आया।

पाकिस्‍तान में राजधानी इस्‍लामाबाद, पेशावर, लाहौर और अन्‍य शहरों में भूकंप का यह तेज झटका महसूस किया गया। कश्‍मीर में इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि भूकंप की वजह से काफी देर तक दीवारें हिलने लगी। इससे लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकलकर खुले में शरण ली। अभी तक किसी भी देश में नुकसान की कोई खबर नहीं है।

यह भूकंप अफगानिस्‍तान-ताजिकिस्‍तान की सीमा पर आया है जहां हिंदू कुश पहाड़ों की श्रेणियां मौजूद हैं। इस इलाके में अक्‍सर ही भूकंप आते रहते हैं। वैज्ञानिकों ने आगे भी इस इलाके में तेज भूकंप की चेतावनी दी है।

Compiled: up18 News