RJD के ट्वीट पर BJP का जवाब: पहला चित्र आपका भविष्य है और दूसरा भारत का

Politics

अब केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अब आरजेडी के इस ट्वीट का जवाब दिया है.

बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर आरजेडी की टिप्पणी के जवाब में लिखा है, “पहला चित्र आपका भविष्य है और दूसरा भारत का. समझे?”

आरजेडी ने कई अन्य पार्टियों की तरह ही नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है. आरजेडी का कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराना चाहिए.

आरजेडी के इस ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, “क्या राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य हमेशा के लिए संसद का बहिष्कार करेंगे. क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे.” फिर ताबूत का चित्र दिखाना क्या साबित करता है. एक राजनीतिक दल इस घटिया मानसिकता पर उतर आया है कि एक शुभ और गौरव के दिन संसद की तुलना मृत व्यक्ति के ताबूत से की जा रही है.”

पार्टी के नेता बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है, ”राष्ट्रपति पद संसदीय व्यवस्था का अभिन्न अंग है. संसद के एक महत्वपूर्ण समारोह, उसके उद्घाटन के समारोह से राष्ट्रपति को अलग करना संसदीय व्यवस्था और राष्ट्रपति पद, दोनों की महत्ता का अपमान है.”

Compiled: up18 News