राजस्‍थान की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में दो गुटों में कहासुनी के बाद बवाल, तोड़फोड़ और हंगामा, कई छात्र हिरासत में

Regional

दो गुटों में कहासुनी के बाद बवाल, तोड़फोड़ और हंगामा

मेवाड़ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात यह घटना मामूली कहासुनी से शुरू हुई। यूनिवर्सिटी कैंपस की मेस में खाने के दौरान बिगड़ी बात देखते ही देखते बढ़ती गई। दो छात्र गुटों बीच मामूली बात पर विवाद हुआ और झगड़ा शुरू हो गया। इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस झगड़े में आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुए। इस दौरान कश्मीरी छात्रों पर मेस में जमकर तोड़फोड़ के आरोप भी लगे हैं।

अल्लाह-हु-अकबर के नारे लगाए, पथराव किया फिर जानलेवा हमला

यूनिवर्सिटी कैंपस में इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें कैंपस में अल्लाह-हु-अकबर के नारे लगाते हुए हुड़दंग मचाते कश्मीरी छात्र नजर आ रहे हैं। इस घटना में दो दर्जन से अधिक कश्मीरी छात्रों ने स्थानीय लोगों पर हमला करने का आरोप हैं। उनके पास हथियार होने के भी आरोप लगे हैं। इस मारपीट में घायल हुए युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है।

कैंपस में पुलिस बल तैनात, शांति बनाए रखने की अपील

मेवाड़ यूनिवर्सिटी कैंपस की इस घटना की सूचना पर कस्बे के हिन्दू संगठन के लोग यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस दौरान कश्मीरी छात्रों की ओर से आपत्ति जनक नारे लगाने और पत्थरबाजी करने के आरोप हैं। फिलहाल कैंपस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने दोनों गुटों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Compiled: up18 News