बड़ी कामयाबी: गुजरात तट पर पकड़ी गई 200 करोड़ रुपए की ड्रग्स, 6 पाकिस्‍तानी गिरफ्तार

Regional

कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन

इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने और गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने बुधवार की सुबह एक संयुक्त अभियान में 200 करोड़ रुपए की 40 किलोग्राम ड्रग्स के साथ एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है।

गुजरात के जखाऊ तट के पास दिखी थी पाकिस्तानी नाव

इंडियन कोस्ट गार्ड के अधिकारियों के अनुसार, यह पाकिस्तानी नाव भारत की जलीय सीमा में 6 मील अंदर आ गई थी। निगरानी के दौरान गुजरात के जखाउ तट (Jakhau Beach) से 33 नाटिकल मील दूर एक संदिग्ध नाव हमारी सीमा में दिखी तो अलर्ट लेते हुए कोस्ट गार्ड की दो फास्ट अटैक बोट्स ने इस नाव को पकड़ लिया। अधिकारी के मुताबिक, अब इस पाकिस्तानी नाव के साथ चालक दल को आगे की जांच के लिए जखाउ लाया जा रहा है।

-एजेंसी