पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि मौजूदा शासक सेना और इंटर-सर्विसेज़-इंटेलिजेंस ISI से डरते हैं क्योंकि उन्हें इस बात का इल्म है कि उनका भ्रष्टाचार किसी ना किसी बिंदु पर ज़रूर पकड़ा जाएगा.
इमरान ख़ान ने कहा कि “क्योंकि इमरान ख़ान अपने भ्रष्टाचार छिपाना नहीं चाहता, इसलिए वह अपना सेना प्रमुख नियुक्त नहीं करना चाहता था.”
ख़ान ने कहा, “मैंने कभी किसी को सेना प्रमुख के तौर पर नियुक्त करने के बारे में नहीं सोचा. मैंने कभी कोई ऐसा फ़ैसला लेने के बारे में नहीं सोचा जो योग्यता के आधार पर ना हो.”
पीटीआई नेता ने कहा कि मौजूदा सत्ताधारी कथित तौर पर संस्थानों का गला घोंट रहे हैं. उन्होंने विभिन्न संस्थानों में अपने लोगों की नियुक्ति पर उनकी निंदा भी की.
-एजेंसियां
Latest posts by up18news (see all)
- आगरा: तालध्वज रथ पर विराज भक्तों को दर्शन देने निकले श्री जगन्नाथ जी - July 1, 2022
- आगरा में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने कहा- देश शरीयत से नहीं, बल्कि संविधान से चलेगा - July 1, 2022
- आगरा: डीएम आवास के पीछे घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - July 1, 2022