इमरान खान भी बोले, पाकिस्तान में घुसकर हत्याओं को अंजाम दे रहा है भारत

INTERNATIONAL

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत उनके देश में घुस कर हत्याओं को अंजाम दे रहा है। ब्रिटिश मीडिया डेली टेलीग्राफ के लिए लिखे एक आर्टिकल में खान ने कहा, “पाकिस्तान इस वक्त उसी रास्ते पर चल रहा है, जो उसने 1971 में अपनाया था। तब पाकिस्तान ने बांग्लादेश खो दिया था।”

इमरान ने आगे कहा, “बलूचिस्तान में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को गायब कर दिया जा रहा है। अफगानिस्तान के साथ हमारी सीमाओं पर भी तनाव बना हुआ है।” इमरान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की फौज उनके खिलाफ जो कुछ भी कर सकती थी, वो किया जा चुका है। अब उनके पास इमरान को मारने के अलावा और कुछ नहीं बचा है। खान ने कहा, “मैं मौत से नहीं डरता हूं क्योंकि मेरे विश्वास में बहुत ताकत है। मैं गुलाम की तरह जीवन बिताने की बजाए मरना पसंद करूंगा।”

अमेरिका ने PAK फौज का साथ छोड़ा

पूर्व पाकिस्तानी PM ने कहा, “फौज अमेरिका को सैन्य इस्तेमाल के लिए देश का एयरस्पेस और दूसरी सुविधाएं देती है। इसके बदले वे US से बिना शर्त समर्थन की उम्मीद रखती है। हालांकि, उनकी अमेरिका ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उनके विदेश विभाग की ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट इसका ताजा सबूत है। अमेरिका ने इस रिपोर्ट में दावा किया है कि पाकिस्तान में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।”

खान ने कहा कि पाकिस्तान अब IMF से मदद की उम्मीद लगाए बैठा है। लेकिन इससे देश में स्थिरता नहीं आएगी। पाकिस्तान को संकट से तभी निकाला जा सकता है जब चुनाव में जनता के असल फैसले को लागू किया जाए। देश की जेलों में बंद राजनीतिक कैदियों को रिहा करके संविधान को बहाल किया जाए।

-एजेंसी