IIT कानपुर में जूनियर असिस्टेंट के 119 पदों पर वैकेंसी, आवेदन आमंत्रित

Career/Jobs

आईआईटी कानपुर की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ-साथ कंप्यूटर नॉलेज होनी चाहिए। वहीं इन पदों आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट होनी चाहिए।

ये होगी फीस

जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस से संबंधित उम्मीदवारों को 700 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग और डेबिट/क्रेडिट कार्ड के विकल्पों के माध्यम से किया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन में आवेदन संबंधी सभी नियम और शर्तें पढ़ लें और उसके अनुरुप ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

ये होगी सेलेक्शन प्रक्रिया

जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। हालांकि, सेलेक्शन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

-Compiled by up18 News