यूपी: गाजियाबाद में पिटबुल और रॉटविलर जैसी नस्ल के कुत्ते पालने पर नगर निगम ने रोक लगाई

Regional

पिटबुल और रॉटविलर कुत्ते पालने पर रोक

आपको बता दे कि नगर निगम बोर्ड बैठक में शनिवार को पार्षदों ने जमकर हंगामा किया।इस दौरान भाजपा पार्षद संजय सिंह ने शहर में पिटबुल और रॉटविलर जैसी आक्रामक 3 नस्लों के कुत्ते पालने पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा था। जिसे गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा की मंजूरी दे दी। नगर निगम की बोर्ड बैठक में एक प्रस्ताव पास होने के बाद पिटबुल और रॉटविलर नस्ल के कुत्ते पालने पर भी रोक लगा दी गई है। वहीं, जिन लोगों ने इन नस्लों के कुत्ते पाल रखे हैं। उन्हें 2 महीने के अंदर नसबंदी कराकर निगम में पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद उनसे 500 रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा।

हंगामा कर रहे पार्षदों ने आरोप लगाया

इसके साथ ही, कुछ पार्षद वार्डों में विकास कार्य नहीं होने से नाराज जताई। हंगामा कर रहे पार्षदों ने आरोप लगाया कि कूड़ा उठान और प्रकाश व्यवस्था का शहर में बुरा हाल है। शहर में कूड़ा उठाने की व्यवस्था एक निजी कंपनी को सौंपी गई है। पार्षदों ने उस कंपनी का ठेका निरस्त कराने की मांग की।

-Compiled by up18 News