रोटोमैक पेन कंपनी के खिलाफ CBI ने बैंक फ्रॉड का केस दर्ज किया

Regional

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कानपुर स्थित रोटोमैक ग्लोबल और उसके निदेशकों के खिलाफ इंडियन ओवरसीज बैंक से जुड़े बैंकों के एक कंसोर्टियम यानी गठजोड़ को 750.54 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेन बनाने वाली कंपनी पर बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले 7 बैंकों के गठजोड़ का कुल 2,919 करोड़ रुपये का बकाया है। इस बकाया में इंडियन ओवरसीज बैंक का हिस्सा 23 प्रतिशत है। CBI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्होंने फर्म और उनके निदेशक साधना कोठारी और राहुल कोठारी के के खिलाफ धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी) के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी फर्म के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की है। 28 जून, 2012 को फर्म को 500 करोड़ रुपये की गैर-निधि-आधारित सीमा आवंटित की गई थी। 30 जून, 2016 को उनके खाते को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घोषित कर दिया गया था। उस समय उस पर 750.54 करोड़ रुपए का बकाया था।

-एजेंसी