आगरा में पहली बार की-होल सर्जरी से बदला हार्ट का वाॅल्व

Health

आगरा। हार्ट वाॅल्व का इलाज अब तक दिल को सामने से पूरा खोलकर किया जाता था लेकिन अब बहुत छोटा चीरा लगाकर हार्ट वाॅल्व लगाया गया है। बाईपास रोड स्थित एक हाॅस्पिटल में डाॅक्टरों ने दो महिलाओं में मिनी स्टेर्नोटोमी तकनीक की मदद से वाॅल्व बदला है। ऐसा आगरा व आस-पास के क्षेत्र में पहली बार हुआ है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरुण श्रीवास्तव, सर्जन डाॅ. शशिकांत वीवी ने बताया कि मिनी स्टेर्नोटोमी हार्ट के वाॅल्व को बदलने का एक प्रोसीजर है, जो अभी देश के चुनिंदा अस्पतालों में ही किया जाता है। अभी तक होता यह है कि वाॅल्व बदलने के लिए ओपन हार्ट सर्जरी की जाती है जिसमें छाती को सामने की ओर से 10 से 15 इंच का चीरा लगाकर खोला जाता है जबकि मिनी स्टेर्नोटोमी की मदद से केवल चार से पांच इंच का छोटा चीरा लगाकर ही वाॅल्व बदल दिया जाता है और हड्डी को काटने की जरूरत भी नहीं पड़ती।