पर्यटकों के लिए खुशखबरी: ताजमहल में 27 फरवरी से 3 दिन के लिए होगा नि:शुल्क प्रवेश

City/ state Regional

आगरा। ताज प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी वाली खबर आई है। ताजमहल देखने आने वाले लोगों और पर्यटकों के लिए 27-28 फरवरी और 1 मार्च इन 3 दिन ताजमहल में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। जानकारी के मुताबिक इन तीन दिन तक ताजमहल में मुगल शहंशाह शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स मनाया जाएगा जिसके चलते पर्यटकों को यह छूट मिल रही है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉक्टर राजकुमार पटेल ने बताया कि शाहजहां उर्स के पहले दिन 27 फरवरी यानी रविवार को दोपहर 2:00 बजे से शाम सूर्यास्त तक सभी पर्यटक नि:शुल्क प्रवेश कर पाएंगे। 28 फरवरी को भी यही शेड्यूल रहेगा। उसके अगले दिन 1 मार्च को उर्स के आखिरी दिन मंगलवार सुबह सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक नि:शुल्क प्रवेश किया जा सकता है।

शाहजहां के तीन दिवसीय उर्फ और पर्यटकों की संख्या बढ़ने को लेकर ताज की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कड़ी तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि ताजमहल में नि:शुल्क प्रवेश करने के दौरान सभी पर्यटकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।