नै​रेटिव गढ़ने में धन ख़र्च करते हैं खुले समाज का दिखावा करने वाले जॉर्ज सोरोस: एस जयशंकर

Exclusive

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र के दौरान उन्होंने जॉर्ज सोरोस पर तंज़ कसते हुए कहा कि उन्हें अभी भी लगता है कि उनके विचारों से पूरी दुनिया की दशा-दिशा प्रभावित होनी चाहिए.

उन्होंने इस कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा, “सोरोस एक बुज़ुर्ग और कई तरह के विचार रखने वाले शख़्स हैं, जो न्यूयॉर्क में बैठकर अभी भी सोचते हैं कि उनके विचारों से पूरी दुनिया की गति तय होनी चाहिए… ऐसे लोग असल में नै​रेटिव गढ़ने में धन ख़र्च करते हैं.”

उनके अनुसार “उन जैसे लोग अपनी पसंद के लोगों के जीतने पर चुनाव को अच्छा बताते हैं और दूसरा नतीज़ा आने पर कहेंगे कि यह खामियों वाला लोकतंत्र है. और मज़े की बात ये है कि ये सब खुले समाज का समर्थन करने का दिखावा करके किया जाता है.”

इससे पहले जॉर्ज सोरोस ने म्यूनिख़ सिक्योरिटी कॉन्फ्रेन्स में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की थी.

Compiled: up18 News