आज़ाद हुई चिड़िया: एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर करते ही CEO को हटाया

Business

कई महीनों से चली कोशिशों के बाद एलन मस्क ने अब ट्विटर को टेकओवर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके साथ ही ख़बरें हैं कि उन्होंने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को नौकरी से हटा दिया है. भारतीय मूल के पराग अग्रवाल आईआईटी बॉम्बे से पढ़े हैं और वे नवंबर 2021 में ट्विटर के सीईओ बने थे लेकिन ट्विटर के सह-संस्थापक बिज़ स्टोनने एक ट्विट में सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफ़ओ नेड सीगल और लीगल हेड विजया गडे का धन्यवाद किया है.

गुरुवार को एक ट्वीट कर एलन मस्क ने कहा था कि उन्होंने ट्विटर इसलिए ख़रीदा है क्योंकि वो मानवता की मदद करना चाहते हैं और ऐसा प्लेटफॉर्म मानव सभ्यता के भविष्य के लिए ज़रूरी है जहां विभिन्न मतों को स्वस्थ तरीके से बिना हिंसा के उठाया जा सके.

Compiled: up18 News