अमेरिका ने ठोका एयर इंडिया पर 14 लाख डॉलर का जुर्माना

Business

अमेरिकी परिवहन विभाग ने कहा कि टाटा के मालिकाना हक़ वाली एयर इंडिया उन छह एयरलाइंस में शामिल है जिन्हें यात्रियों को रिफंड के रूप में कुल 60 करोड़ डॉलर लौटाने का निर्देश दिया गया है.

एयर इंडिया को भी 12.15 करोड़ डॉलर लौटाने को कहा गया है.

अधिकारियों ने कहा कि कहा कि एयर इंडिया का यात्रियों के ‘अनुरोध पर रिफंड’ करने का प्रावधान अमेरिकी परिवहन विभाग की नीतियों से अलग है.

अमेरिकी सरकार के नियमों के मुताबिक़ उड़ान रद्द होने या उसमें बदलाव होने पर एयरलाइन को यात्रियों के टिकट के पैसे कानूनी तौर पर वापस करने होते हैं.

एक विभागीय जांच में यह पाया गया कि एयर इंडिया ने रिफंड के आधे से अधिक आवेदनों पर कार्रवाई करने के लिए निर्धारित 100 दिनों से अधिक समय लगाया.
रिफंड में देरी का ये मामला टाटा समूह के एयर इंडिया का अधिग्रहण करने के पहले का है.

-एजेंसी