अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कंपनी टैक्स फ्रॉड की देाषी करार

INTERNATIONAL

मैनहैटन की कोर्ट ने द ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन पर लगे टैक्स चोरी समेत कई आरोपों को सही पाया। कोर्ट ने अपनी जजमेंट में बताया कि कंपनी ने कई अधिकारियों को मिले लग्जरी अपार्टमेंट, मर्सीडीज बेंज और क्रिसमस के लिए एक्सट्रा कैश का टैक्स चोरी कराने में मदद की है। ज्यूरी ने ट्रम्प की कंपनी को बिजनेस फ्रॉड का भी दोषी माना है। जिसके लिए उस पर 13 हजार करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई गई है।

जजमेंट को द ट्रम्प ओर्गेनाइजेशन ने बताया बेहूदा

द ट्रम्प ऑर्गेनाइजेश को सभी 17 मामलों में दोषी ठहराने के बाद मैनहेटन के एटॉर्नी ने मीडिया से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा, यह केस झूठ बोलने, चीट करने और कई लोगों और कंपनियों को टैक्स चोरी करने में मदद कराने के बारे में था। वहीं इस जजमेंट की आलोचना करते हुए ट्रम्प की कंपनी की तरफ से भी बयान जारी किया गया है। कंपनी ने अपने बचाव में कहा कि कर्मचारी ने यह सब काम अपने पर्सनल फायदे के लिए किए ऐसे में कंपनी को ही गुनहगार ठहराना बेहूदा है।

Compiled: up18 News